कुमाऊंवासियो को रेलवे की बड़ी सौगात, काठगोदाम और रामनगर से जल्द दौड़ेगी वंदे भारत, 11 नई ट्रेनें प्रस्तावित

Railways' big gift to Kumaon residents, Vande Bharat will soon run from Kathgodam and Ramnagar, 11 new trains proposed

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर।कुमाऊं और तराई के यात्रियों के लिए लंबे समय से इंतजार खत्म होने जा रहा है। रेलवे ने काठगोदाम से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति मिलते ही न केवल काठगोदाम बल्कि रामनगर से भी यात्रियों को सीधी व आधुनिक ट्रेन सुविधा मिल सकेगी।


✦ काठगोदाम–दिल्ली वंदे भारत छह दिन

रेलवे सूत्रों के अनुसार, काठगोदाम-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन कुमाऊं के यात्रियों को राजधानी तक तेज़ और आरामदायक यात्रा का अनुभव कराएगी।

इसके साथ ही इज्जतनगर-चंडीगढ़ वंदे भारत भी छह दिन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।

यह भी पढ़ें 👉  दरिंदगी! हिंदू सहेली को जाल में फंसाकर अपने बॉयफ्रेंड से कराया दुष्कर्म, फिर बनाया वीडियो

✦ रामनगर-उदयपुर सहित कई नई ट्रेनें

कुमाऊं के पर्यटन और कारोबार को देखते हुए कई अन्य ट्रेनों का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है—

  • रामनगर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस : सप्ताह में 2 दिन
  • काठगोदाम-सूबेदारगंज एक्सप्रेस : प्रतिदिन
  • लालकुआं-हरिद्वार एक्सप्रेस : सप्ताह में 1 दिन
  • लालकुआं-यशवंतरावपुर एक्सप्रेस : सप्ताह में 1 दिन
  • लालकुआं-कानपुर एक्सप्रेस : सप्ताह में 1 दिन
  • कासगंज-नई दिल्ली एक्सप्रेस : सप्ताह में 4 दिन
  • कासगंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस : प्रतिदिन
  • कासगंज-वाराणसी एक्सप्रेस : सप्ताह में 3 दिन

✦ यात्रियों के लिए बड़े फायदे

  • दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार, उदयपुर, कटड़ा, वाराणसी और सिकंदराबाद तक सीधा रेल कनेक्शन
  • कुमाऊं से धार्मिक, पर्यटन और व्यापारिक गंतव्यों तक आसान व तेज यात्रा
  • वंदे भारत जैसी हाई-टेक ट्रेन से समय की बचत और आरामदायक सफर
  • नए रूट से क्षेत्रीय पर्यटन और कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा
यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC परीक्षा कैलेंडर 2025-26: उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती का कैलेंडर, जानें कब कौन सी परीक्षा

✦ रेलवे अधिकारियों का बयान

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगते ही कुमाऊं और तराई के यात्रियों को देश के बड़े शहरों तक आधुनिक और तेज ट्रेन सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि “देहरादून रूट पर वंदे भारत पहले ही चल रही है। अब कुमाऊंवासियों के लिए भी यह हाई-टेक ट्रेन शुरू होने वाली है। यात्रियों को काफी लाभ होगा।”


✦ कुमाऊंवासियों का इंतजार पूरा होने के करीब

काठगोदाम और रामनगर जैसे स्टेशन लंबे समय से आधुनिक ट्रेन सेवा से वंचित थे। देहरादून के लिए वंदे भारत शुरू होने के बाद से कुमाऊंवासी भी इसी सुविधा की मांग कर रहे थे। अब जब रेलवे ने प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया है तो क्षेत्र के लोग इसे जल्द शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बारिश का कहर: नदी-नाले उफान पर, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

 

Ad Ad Ad