रामनगर में वाहन स्वामियों का चक्का जाम का ऐलान, फिटनेस सेंटर हटाने और शुल्क वृद्धि से नाराज

खबर शेयर करें -

रामनगर: कुमाऊं में आने वाले दिनों में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वाहन स्वामियों ने अपनी मांगों को लेकर 18 सितंबर को चक्का जाम का ऐलान किया है। वे रामनगर से हल्द्वानी वाहन फिटनेस प्रक्रिया को स्थानांतरित करने और शुल्क में कई गुना वृद्धि के विरोध में एकजुट हुए हैं।


 

फिटनेस प्रक्रिया हल्द्वानी शिफ्ट करने पर फूटा गुस्सा

 

वाहन स्वामियों की एक संयुक्त बैठक में नैनीताल जिले और कुमाऊं मंडल के पदाधिकारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि पहले वे अपनी गाड़ियों की फिटनेस रामनगर में सहायक परिवहन संभागीय कार्यालय में कराते थे, जो कम शुल्क में हो जाता था। लेकिन अब सरकार ने यह प्रक्रिया हल्द्वानी में स्थानांतरित कर दी है। इससे उन्हें फिटनेस के लिए दूर तक जाना पड़ रहा है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है। वाहन मालिकों का कहना है कि इस फैसले से उनकी आय पर बुरा असर पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में भर्ती पर लगी रोक हटाई

 

‘यह हमारी जेब पर डाका है’- वाहन यूनियन

 

कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट ने कहा, “यह कदम वाहन स्वामियों की जेब पर डाका डालने के समान है। हम इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और मांग करते हैं कि वाहन फिटनेस प्रक्रिया को फिर से रामनगर में शुरू किया जाए।” जिप्सी यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद रिहान ने भी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे फाइनेंस कराकर टैक्सी चलाते हैं और सरकार उन पर बेवजह दबाव डालकर उनके रोजगार को खत्म कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 8 कॉमन सर्विस सेंटर सील, अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे सेंटर

यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी माँगें नहीं मानती है तो 21 सितंबर से पूरे कुमाऊं मंडल में टैक्सी सेवाओं का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रसंघ चुनाव से पहले हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में भिड़े दो गुट, जमकर हुई मारपीट
Ad Ad Ad