राजू अनेजा,काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय जेबकतरे गैंग के दो शातिर सदस्यों को दबोच लिया है। यह गिरोह नेताओं की रैलियों और धार्मिक आयोजनों जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाकर लोगों की जेब साफ करता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो पर्स, आधार कार्ड और नकदी बरामद की है।
ऐसे हुआ खुलासा
14 अगस्त को अनन्या रेजीडेंसी में आयोजित विभाजन विभीषिका कार्यक्रम के दौरान वादी तेज बहादुर गुप्ता और उनके साथियों की जेब से पर्स चोरी हो गए थे। मामले की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें संदिग्धों की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को नौगजा मजार के पास से फरियाद हुसैन और अमित सैनी को गिरफ्तार कर लिया।
अपराध करने का तरीका
गिरोह का तरीका बेहद शातिराना था। अखबारों और सोशल मीडिया के जरिए राजनीतिक या धार्मिक रैलियों व मेलों की जानकारी जुटाई जाती थी। एक सदस्य पहले रैकी करता और फिर बाकी सदस्य भीड़ में घुस जाते। कोई धक्का-मुक्की करता, कोई बातों में उलझाता और मौका देखकर दूसरा सदस्य पर्स निकाल लेता। चोरी के बाद गिरोह के सदस्य अलग-अलग दिशाओं में निकल जाते।
गिरफ्तार आरोपी
- फरियाद हुसैन पुत्र मोहम्मद इश्तयाक, निवासी मोहल्ला जुल्हान, जसपुर।
- अमित सैनी पुत्र महावीर सिंह, निवासी मोहल्ला बाड़वान, धामपुर, बिजनौर।
आपराधिक इतिहास
📌 अमित सैनी के खिलाफ धामपुर थाने में आर्म्स एक्ट और लूट समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
📌 फरियाद हुसैन पर जसपुर थाने में चोरी और मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं।
गैंग का लीडर शिवम बताया जा रहा है, जबकि अन्य सदस्य हचकी, राजू उर्फ डॉक्टर, समीर, रजी और अरमान की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम को सफलता
एसआई कौशल भाकुनी, एसआई गिरीश चंद्र, एडीएसआई प्रकाश बोरा, कांस्टेबल प्रेम कनवाल और गिरीश मठपाल की टीम ने मिलकर यह सफलता हासिल की।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें