हिमालय प्रहरी

पूर्व मंत्री हरक सिंह और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद के बीच बातचीत का वीडियो वायरल, सियासत गरमाई

खबर शेयर करें -

प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सियासत गरमा गई है. हरक सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच निजी बातचीत का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. बातचीत के वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पलटवार करते हुए हरक सिंह रावत को विश्वासघाती बताया है.

दरअसल, उत्तराखंड के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत एक बार फिर चर्चाओं में हैं. हरक सिंह रावत की ऋषिकेश विधायक और सरकार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से हुई निजी बातचीत सार्वजनिक हुई है. इसमें हरक सिंह रावत ऋषिकेश आईडीपीएल कॉलोनी के आवासों के ध्वस्तीकरण के आदेश को रोकने के लिए प्रेमचंद अग्रवाल से बातचीत कर रहे हैं.

बातचीत में हरक सिंह रावत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दांव-पेंच सिखा रहे हैं. इसके ऑडियो-वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत ने सस्ती लोकप्रियता के लिए ये काम किया है.

दरअसल हरक सिंह रावत ने फोन पर बरसात के दिनों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकने और स्थानीय लोगों को राहत देने की गुहार लगाई. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोर्ट के कुछ आदेशों का हवाला दिया और अपनी मजबूरी बताई. जिस पर हरक सिंह रावत ने अपने तमाम अनुभव गिनाए कि कैसे कोर्ट के आदेशों के विपरीत भी वह जनता के हित में समाधान निकालते थे. इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Exit mobile version