वीडियो : ऋषभ पंत की बहन की शादी में जमकर झूमे धोनी-रैना, मसूरी में लगा स्टार क्रिकेटर्स का जमावड़ा

खबर शेयर करें -

देहरादून: मसूरी में मशहूर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी का समारोह होने जा रहा है. इस समारोह में शामिल होने के लिए कई दिग्गज एक्टर और क्रिकेटर उत्तराखंड पहुंचें।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी साक्षी धोनी और अन्य लोगों के साथ देहरादून पहुंचे। महेंद्र सिंह धोनी कल दोपहर को करीब ढाई बजे विशेष चार्टर्ड विमान से देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. क्रिकेटर के एयरपोर्ट पर पहुँचते ही उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। महेंद्र सिंह धोनी देहरादून एयरपोर्ट से मसूरी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें 👉  केडीएफ द्वारा नगर निगम परिसर में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में उमड़े मरीज

मंगलवार रात संगीत का फंक्शन था जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। यहां फैंस को अपने पूर्व कप्तान धोनी का अलग अंदाज देखने को मिला। अकसर शादियों में शांत रहने वाले धोनी यहां गानों पर झूमते नजर आए। उनके बचपन के दोस्त और सुरेश रैना ने भी उनका जमकर साथ दिया। फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एक बंदर को शहर से बाहर करने के लिए नगर निगम को अब 12 सौ रुपये का करना होगा भुगतान, वन विभाग ने निगम से बंदर पकड़ने के बदले भुगतान की करी मांग

वीडियो में धोनी, पंत, सुरेश रैना और कुछ और लोग एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर गोले में खड़े हैं। बैकग्राउंड में दमादम मस्त कलंदर गाना बज रहा है। सभी लोग गर्दन घुमा-घुमा कर कूद रहे थे। वीडियो देखकर समझ आ रहा था कि सभी ने इस पल का जमकर मजा लिया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां युवती ने रेप का प्रयास का कराया मुकदमा दर्ज, मुख्य आरोपी के साथी बीजेपी नेता पर भी लगाया गंभीर आरोप

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें