नैनीताल पंचायत चुनाव में हिंसक झड़प: बेतालघाट में गोलीबारी, एक व्यक्ति घायल

खबर शेयर करें -

नैनीताल: उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान नैनीताल जिले के बेतालघाट में हिंसक घटना हुई है। मतदान के दौरान हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है, जिसे तत्काल बेतालघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल है।


 

कांग्रेस और बीजेपी के गंभीर आरोप

 

गोलीबारी की घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश है। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

  • कांग्रेस का आरोप: कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके पाँच जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया गया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश ने उनके साथ मारपीट का आरोप भी लगाया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस हाईकोर्ट पहुंची है और प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।
  • बीजेपी का आरोप: बीजेपी ने भी कांग्रेस पर चार जिला पंचायत सदस्यों को गायब करने का आरोप लगाया है। नैनीताल से भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी की ओर से इस संबंध में तल्लीताल थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भारी बारिश से गौला नदी उफान पर, खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी

 

पुलिस की कार्रवाई

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी कैबिनेट की बैठक: अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण, कई अन्य अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में स्मृति दिवस पर सी एम धामी की वर्चुअल शिरकत, स्मृति स्थल का किया शिलान्यास, बलिदानियों को नमन

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें