भीमताल झील में वॉटर साइकिलिंग की शुरुआत, अमेरिका-ताइवान से मंगाई साइकिल

खबर शेयर करें -

नैनीताल से महज 24 किलोमीटर दूर स्थित भीमताल अपनी खूबसूरत वादियों के साथ-साथ पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी भीमताल पहुंचते हैं.

यहां की खूबसूरत वादियां और चारों तरफ ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरी भीमताल की खूबसूरत झील पर्यटकों को आकर्षित करती है. इसको देखते हुए भीमताल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत भीमताल झील में वॉटर साइकिलिंग की शुरुआत की है, जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

देश में पहली बार झील में दौड़ रही साइकिल
वॉटर साइकिल के संचालक कमल पाण्डे के अनुसार, भीमताल में वॉटर साइकिल स्पोर्ट का शुभारंभ भारत में पहली बार किया गया है, और यह स्पोर्ट उनकी कंपनी ग्लोबल एरा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा है. वर्तमान में भीमताल झील में चार प्रकार के वॉटर साइकिल उपलब्ध हैं, जिनमें सिंगल सीटर और डबल सीटर शामिल हैं. ये साइकिलें अमेरिका, ताइवान जैसे अन्य देशों से यहां आई हैं और उनकी कीमत 7.5 लाख रुपये से 11 लाख रुपये तक है.

यह भी पढ़ें 👉  आजादी के 75 साल बाद भी नहीं हुआ यहां पंचायत चुनाव, सिक्के की चोट पर तय होती है गांव की सरकार!

कितनी सुरक्षित है वॉटर साइकिल की राइड?

वॉटर साइकिल के संचालक कमल पाण्डे की ओर से बताया गया है कि वॉटर साइकिल खुद से संतुलित रहती है, जिससे उस पर बैठना बेहद आसान और सुखद होता है. वॉटर साइकिल राइड के लिए सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी निर्देश और लाइफ जैकेट प्रदान किए जाते हैं. इस वॉटर साइकिल की राइड के लिए एक व्यक्ति का टिकट कीमत 500 रुपये है.

यह भी पढ़ें 👉  जाम की बीमारी से जूझते काशीपुर में 'कोढ़ में खाज' बने ई-रिक्शा ! न रूट तय, न किराया फिक्स, बेलगाम ई-रिक्शाओं ने बिगाड़ दिया शहर का सारा सिस्टम

नए एडवेंचर स्पोर्ट्स शुरू करने की योजना

कमल पाण्डे बताते हैं कि भीमताल, नैनीताल के बगीचे में स्थित होने के कारण, यहां के पर्यटकों की संख्या नैनीताल की तुलना में कम रहती है. पर्यटन सीजन के दौरान, जो फरवरी से अगस्त माह तक होता है, यहां खासी भीड़ दिखाई देती है. जबकि ऑफ सीजन में, पर्यटक समुचित नहीं आते और कम काम होता है. सरकार को इसके बढ़ावे के लिए भीमताल और इसके आसपास के क्षेत्रों के पर्यटन को विकसित करने का संविदानिक प्रयास करने की आवश्यकता है, ताकि यहां की सुंदरता और संसाधनों की पहचान मिल सके और पर्यटक इन जगहों को अपना प्राथमिक गंधगीत बना सकें. उन्होंने कहा कि भीमताल सहित आसपास के क्षेत्रों में विदेशी देशों के तर्ज पर एडवेंचर और वॉटर स्पोर्ट्स को शुरू करने की बड़ी संभावनाएं हैं. यहां की भौगोलिक स्थिति, वातावरण, और प्राकृतिक सौंदर्य एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए आदर्श हैं. सरकार को इन इलाकों में नए-नए एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए समर्थन देने की आवश्यकता है. कमल ने बताया कि अगर सरकार अनुमति देती है, तो उनकी कंपनी भी भीमताल और इसके आसपास के क्षेत्रों में नए-नए एडवेंचर स्पोर्ट्स को शुरू करने की योजना बना रही है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  चार बार चिट्ठी लिखने के बाद भी जब बस स्टैंड के जर्जर हालात पर नहीं हुई कोई सुनवाई,तो विधायक को लगानी पड़ी मुख्यमंत्री दरबार में गुहार

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें