रुद्रपुर: कांग्रेस की दिल्ली रैली की तैयारी बैठक में ‘जुबानी जंग’, पार्षदों और महानगर अध्यक्ष में तीखी नोकझोंक

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: कांग्रेस पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में रुद्रपुर मुख्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपसी कलह खुलकर सामने आई और तीखी जुबानी जंग छिड़ गई।


💥 बैठक में विवाद

  • उद्देश्य: मंगलवार को रुद्रपुर के सिटी क्लब में यह बैठक 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस रैली की तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।

  • विवाद का केंद्र: कांग्रेस पार्षद परवेज ने सीधे संगठन के पदाधिकारियों पर सवाल खड़े करते हुए बैठक को हंगामेदार बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़: अवैध RBM खनन और ध्वनि प्रदूषण पर कृष्णा स्टोन क्रेशर सीज

पार्षद परवेज के आरोप:

“जब प्रशासन द्वारा खेड़ा में कार्रवाई की गई, तो संगठन के एक भी पदाधिकारी द्वारा कोई बयान भी नहीं दिया गया। संगठन मुस्लिम समुदाय को सिर्फ वोट बैंक समझता है, उनका कोई भी काम नहीं करता है।”

नगर अध्यक्ष ममता रानी का पलटवार:

पार्षद के आरोपों के बाद कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष ममता रानी भी आक्रामक हो गईं और उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की:

“जब मुझे संगठन ने शहर की जिम्मेदारी सौंपी, तब मेरे साथ कोई भी खड़ा नहीं था। सभी पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फोन कर साथ देने को कहा, लेकिन मेरे साथ आज भी कोई खड़ा नहीं है। यहाँ तक कि किसी ने मुझे चाय के लिए भी नहीं पूछा।”

🤝 विधायक ने कराया मामला शांत

बैठक में बढ़ते हंगामे को देखते हुए अन्य कार्यकर्ताओं ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

  • विधायक का बयान: बैठक में पहुँचे किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने मामले को शांत करते हुए कहा कि, “दोनों लोगों का दर्द सामने आया है। परवेज ने संगठन के साथ नहीं देने पर नाराजगी जताई है। नगर अध्यक्ष ने भी अपनी बात रखी है।”

  • रैली की तैयारी: उन्होंने अंत में कहा कि आगामी 14 दिसम्बर को जनपद के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में दिल्ली रैली में पहुँचेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध उत्पादकों की आवाज़ दिल्ली तक: आँचल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से की मुलाकात

क्या आप 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की इस रैली के मुख्य एजेंडे के बारे में जानना चाहेंगे?