प्रीपेड मीटर को लेकर बेहड़ की दहाड़ से प्रदेश की राजनीति में मची हलचल,विपक्ष को एकजुट कर सरकार को घेरने में जुटे बेहड़ का क्या होगा अगला कदम? पढ़िए पूरी खबर

There was a stir in the politics of the state due to Behad's roar regarding prepaid meter, what will be the next step of Behad who is trying to corner the government by uniting the opposition?

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,रुद्रपुर।काफी अरसे के बाद तराई के शेर की दहाड़ ने प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।प्रीपेड मीटर को लेकर विधायक बेहड़ का आक्रामक रुख और उसके बाद समीक्षा बैठक में सत्ता पक्ष के साथ ही अपनी पार्टी के ही नेताओ को आड़े हाथों लेकर बेहड़  एक बार फिर चर्चा में आ गये है। उनके इस आक्रमक रुख को लेकर जहाँ सत्ता पक्ष हैरान नजर आ रहा है वही प्रदेश के कई कद्दावर नेता भी उनके इस लहजे से काफी खुश है खुश होना भी लाजमी है अभी तक चिर निद्रा में सोये विपक्ष को यू झिझोड़ना ही पार्टी को सत्ता का रास्ता दिखाता है,ऐसा हम नही कह रहे बल्कि पार्टी के ही कई कार्यकर्ताओ का भी मानना है कि  प्रदेश में बुरी तरह बिखरी हुई दिखाई देने वाली कांग्रेस को एकजुटता के साथ उभरने के लिए ऐसे नेर्तत्व की जरूरत है जो प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में  भाजपा के किले को ध्वस्त कर सत्ता तक पहुँचा सके।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर : दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने, पति ने अपनी दूसरी पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या

बताया जा रहा है प्रीपेड मीटर को लेकर विधायक बेहड़ का यह आक्रामक रूप समीक्षा बैठक में  भी देखने को मिला।बेहड़ जितना प्रदेश की सरकार पर गरजे, उतना ही उन्होंने  अपनी पार्टी के  नेताओं को भी कोसा।यही नही उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उनके कार्यकर्ताओ को एक नई ऊर्जा देने के लिए रुद्रपुर से लेकर प्रदेश तक के नेतृत्व में बदलाव की मांग कर डाली। बेहड़ सिर्फ सत्ता को नहीं ललकार रहे बल्कि अपने संगठन के नेताओं को भी खुलकर चुनौती दे रहे हैं। बेहड़ के आक्रामक तेवर ने विपक्ष और पार्टी में ही उनके विरोधियों में हलचल पैदा कर दी है।किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ की गिनती तराई के आक्रामक नेताओं में रही है। बदली राजनीतिक परिस्थितियों में तेवर नरम पड़े थे। दस साल राजनीतिक वनवास के बाद किच्छा से विधायक बने तो कई जनहित के मुद्दों पर हुंकार भरी। इधर निकाय चुनाव में स्मार्ट मीटर का मुद्दा आक्रामक ढंग से उठाया और संगठन से भी स्मार्ट मीटर की खिलाफत करने का आह्वान किया था।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर : पत्नी से था जान को खतरा इसलिए मौत के घाट उतारा, आरोपी पतिं ने बयां की चौंकाने वाली कहानी, पढ़िए पूरी खबर

चुनाव में हार के बावजूद बेहड़ ने न सिर्फ मीटर का मुद्दा गरमाए रखा बल्कि सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में मीटर लगाने वालों का मुखर विरोध कर मीटर तोड़ डाला। उनके तेवरों के बाद न सिर्फ तराई के खटीमा और बाजपुर बल्कि रामनगर में कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर का विरोध जताया।एकाएक बेहड़ की आक्रामक राजनीति ने  भविष्य को लेकर तमाम इशारे कर दिए। बेहड़ का कहना है कि लगातार जनता के मुद्दों पर अधिकारी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। स्मार्ट मीटर गरीबों के घरों में डरा धमकाकर लगाने की कोशिश हो रही थी, जिसका विरोध किया गया। वे जनहित में मुकदमे और जेल जाने से नहीं डरते हैं। जहां तक संगठन में विरोध की बात है तो वे हमेशा गलत का विरोध करते रहे हैं। ये विरोध आगे भी जारी रहेगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली का हवाला देकर साइबर ठग ने मेयर दीपक बाली के भतीजे को लगाया 50 हजार का चूना, पुलिस जांच में जुटी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें