राजू अनेजा,काशीपुर। चोरी की घटनाएं अब इतनी अजीब होती जा रही हैं कि चोरों की हिम्मत और नजरें दोनों हैरान कर रही हैं। ताजा मामला शहर के एक नामी अस्पताल संचालक के बंद पड़े घर से जुड़ा है, जहां चोरों ने ताले तोड़े, लेकिन जब कीमती सामान नहीं मिला, तो पानी की टोंटियां ही उखाड़ ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद रोड स्थित प्रगति हॉस्पिटल के संचालक डॉ. तनु राठौर का एक विला अलीगंज रोड स्थित साउथ सिटी कॉलोनी में है, जो बीते दो महीनों से खाली पड़ा है। कुछ दिन पहले कॉलोनी में मेंटेनेंस देखने वाले कर्मी ने डॉक्टर राठौर को सूचना दी कि उनके विला के मुख्य दरवाजे और कमरों के ताले टूटे हुए हैं। जब जांच की गई, तो पता चला कि घर से पानी की टोटियां नदारद थी।डॉ. तनु राठौर ने इस बाबत पैगा पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।चोरी की यह अनोखी वारदात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।