पानी भरने के विवाद में पत्नी ने पति का कान चबाया, दोनों ने दर्ज कराया मुकदमा

खबर शेयर करें -

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक मामूली घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पानी भरने को लेकर हुई कहासुनी में पत्नी ने अपने पति का कान चबाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जबकि पत्नी ने भी पति के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।


 

प्रेम विवाह के 8 साल बाद तलाक का मामला

 

यह घटना अनवरगंज थाना क्षेत्र के लाटूश रोड खटिकाना की है। सब्जी विक्रेता अमित सोनकर और उनकी पत्नी बिल्लो उर्फ सारिका के बीच मंगलवार की सुबह पानी भरने को लेकर बहस शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी सारिका ने अमित पर हमला कर दिया और गुस्से में उनका कान दांतों से चबा लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। अमित ने आरोप लगाया है कि उन पर किसी धारदार चीज से भी हमला किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उपद्रव को लेकर धामी सरकार का कड़ा एक्शन- बुलडोज़र, छापेमारी और गिरफ्तारियां… अल्ली खां में ताबड़तोड़ कार्रवाई

अमित ने बताया कि उनकी शादी सारिका से 8 साल पहले हुई थी, जो एक प्रेम विवाह था। हालांकि, बाद में दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई और फिलहाल उनका तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  किशनगंज: तांत्रिक गुरु की कब्र खोदकर सिर चुराया, अंधविश्वास में शिष्य ने किया शव से खिलवाड़

 

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दर्ज की रिपोर्ट

 

हमले के बाद अमित सीधे अनवरगंज थाने पहुँचे और पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उन्हें मेडिकल जाँच के लिए भेजा। वहीं, इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पत्नी सारिका ने भी पति अमित के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।

इस पूरे मामले पर एसीपी अनवरगंज अभिषेक कुमार राहुल ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला विचाराधीन है। मंगलवार को हुए झगड़े के बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जाँच की जा रही है। जाँच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उपद्रव को लेकर धामी सरकार का कड़ा एक्शन- बुलडोज़र, छापेमारी और गिरफ्तारियां… अल्ली खां में ताबड़तोड़ कार्रवाई
Ad Ad Ad