डोईवाला, देहरादून: देहरादून पुलिस ने डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों मिले नरेंद्र नामक व्यक्ति के शव के मामले का आज, 9 जुलाई को खुलासा कर दिया है। इस हत्या में मृतक की पत्नी हेमलता और उसके प्रेमी गुफरान का हाथ सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, हेमलता ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी।
गुमशुदगी की शिकायत से खुला राज
डोईवाला कोतवाल कमल कुमार लूंठी ने बताया कि 1 जुलाई को नरेंद्र सिंह की पत्नी हेमलता ने डोईवाला कोतवाली में पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। हेमलता ने बताया था कि नरेंद्र सिंह 28 जून को बिना बताए घर से चला गया था और वापस नहीं लौटा। हालांकि, उसी दिन पुलिस को गूलर घाटी नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जिसकी शिनाख्त बाद में लापता नरेंद्र सिंह के रूप में हुई। पुलिस को यह मौत संदिग्ध लगी और उसी आधार पर जांच शुरू की गई।
पुलिस का शक गुफरान पर गया
पुलिस ने सबसे पहले नरेंद्र के घर और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही, नरेंद्र के मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल भी चेक की गईं। प्रारंभिक जांच में पुलिस का शक गुफरान पुत्र इस्लाम, निवासी नकरौंदा पर गया। आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ में पता चला कि गुफरान का नरेंद्र सिंह की पत्नी हेमलता से अफेयर चल रहा था। नरेंद्र सिंह को भी इस बात का पता था, इसीलिए अक्सर नरेंद्र और हेमलता के बीच झगड़ा होता रहता था। इसी आधार पर पुलिस ने गुफरान को बुलाकर पूछताछ की। शुरुआत में गुफरान ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
हत्या की खौफनाक योजना
गुफरान के बयानों के आधार पर पुलिस ने हेमलता को भी गिरफ्तार कर दोनों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में गुफरान ने बताया कि उसका हेमलता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी वजह से नरेंद्र अक्सर शराब पीकर हेमलता को मारता-पीटता था। नरेंद्र की हरकतों से परेशान होकर हेमलता ने गुफरान के साथ मिलकर नरेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
28 जून को गुफरान ने नरेंद्र को गूलरघाटी नदी के पास शराब पीने के लिए बुलाया। पुलिस के अनुसार, गुफरान ने नरेंद्र की शराब में चूहे मारने की दवा मिलाकर उसे पिला दी, जिससे नरेंद्र को काफी नशा हो गया और वह नदी में गिर गया। इसके बाद गुफरान ने नरेंद्र का सिर पकड़कर नदी के पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। योजना के अनुसार, नरेंद्र की हत्या के तीन दिन बाद हेमलता ने कोतवाली डोईवाला में अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई, ताकि शव मिलने पर किसी को भी उस पर शक न हो।
पुलिस ने अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें