नैनीताल : शराब के नशे में दुष्कर्म में असफल होने पर युवती पर चाकू से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

नैनीतालः शहर के बेतालघाट क्षेत्र में युवती पर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में जुर्म कबूला है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ नोएडा में हत्या का मुकदमा दर्ज है. आरोपी जमानत में बाहर आया था. आरोपी की क्राइम हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है.

घटना के मुताबिक, बीते एक अक्टूबर को बेतालघाट में युवती पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी. मामले पर जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया एक अक्टूबर को युवती अपने अन्य साथियों के साथ बाजार से घर जा रही थी. इसी दौरान सुनसान जगह पर अज्ञात युवक ने युवती पर धारदार हथियार से हमला किया था.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 'अजब-गजब' मामला: प्रिंसिपल बने स्कूल के चपरासी, जानिए क्या है पूरा मामला

शराब के नशे में किया हमला: एसएसपी मीणा ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच और पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने बेतालघाट निवासी एक शख्स को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में शख्स पंकज जोशी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि घटना वाले दिन उसने शराब के नशे में तीन युवतियों का पीछा किया था. जब पीड़ित युवती अपनी अन्य 2 दोस्तों से अलग होकर शॉर्टकट रास्ते से अपने घर जा रही थी तो उसने युवती के गले पर धारदार चाकू रखकर उसे झाड़ी में खींच लिया

यह भी पढ़ें 👉  व्यापारियों की कसौटी पर खरे उतरे महापौर, दशकों बाद भारी बरसात में जलभराव से मुक्त रहा काशीपुर का मुख्य बाजार

दुष्कर्म में असफल होने पर मारा चाकू: एसएसपी ने बताया, आरोपी पंकज युवती के साथ दरिंदगी की हदें पार करना चाहता था. लेकिन युवती ने शोर मचाया तो उसने युवती के गले पर चाकू से वार कर दिया. जिसमें युवती घायल हो गई. युवती की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर :ROB निर्माण में सुस्ती और टूटी सर्विस रोड पर लेट लतीफी व बहाने बाजी को लेकर विधायक चीमा ने जताई कड़ी नाराजगी,अधिकारियों और ठेकेदारों को दिए सख्त निर्देश

आरोपी युवक पर नोएडा में दर्ज है हत्या का मुकदमा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया बेतालघाट में युवती पर हमला करने वाले युवक पर नोएडा में भी हत्या का मामला चल रहा है. आरोपी पंकज जमानत पर बाहर है. वह कुछ दिन पहले ही नोएडा से बेतालघाट पहुंचा है.

Ad Ad Ad