लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी महिला, GRP में केस दर्ज

खबर शेयर करें -

लालकुआं: नगर के रेलवे स्टेशन पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई, जिससे हड़कंप मच गया। पति की शिकायत पर जीआरपी थाना काठगोदाम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


 

🔎 घटना का विवरण

 

  • शिकायतकर्ता: कायमगंज, जिला फर्रुखाबाद (यूपी) निवासी पति।
  • घटनास्थल: लालकुआं रेलवे स्टेशन।
  • घटना की तिथि: 8 नवंबर।
  • घटना: पति अपनी पत्नी को घर ले जाने के लिए उसकी सास के गोरापड़ाव हरिपुर शिवदत्त स्थित घर गया था। दोपहर करीब 1:40 बजे वे दोनों लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुँचे। पति जब टिकट लेने गया और वापस लौटा तो पत्नी मौके से गायब थी।
  • आरोप: पति ने आरोप लगाया कि सास का पड़ोसी महेश आर्या उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। महेश आर्या का उसकी सास के घर आना-जाना लगा रहता था। महिला का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है।
यह भी पढ़ें 👉  एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ कॉलेज द्वारा बिन्दुखत्ता में बाल दिवस का आयोजन

 

🚓 पुलिस की कार्रवाई

 

जीआरपी काठगोदाम के थानाध्यक्ष कमल कोरंगा ने बताया कि:

  • आरोपी युवक (महेश आर्या) की तलाश की गई तो पता चला कि वह भी घर से गायब है और उसका फोन बंद है।
  • आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: SOG और काठगोदाम पुलिस ने 1 किलो से अधिक चरस के साथ दो सप्लायरों को दबोचा
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन डॉग कंट्रोल’, महापौर दीपक बाली ने किया निरीक्षण

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें