महिला पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित छः दिवसीय निशुल्क कैंप का विधिवत समापन

Formal conclusion of six day free camp organized by Mahila Punjabi Mahasabha

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा ,काशीपुर। महिला पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित 6 दिवसीय निशुल्क कैंप का विधिवत रूप से समापन किया गया केम्प के अंतिम दिन प्रशिक्षण के लिए आयी युवतियों को आयोजको द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यहां माता मंदिर रोड पर स्थित पंजाबी महासभा हॉल में महिला पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित छः दिवसीय निशुल्क कैंप के समापन के अवसर पर महिला पंजाबी महासभा की अध्यक्ष सरोज शर्मा ने कहां की महिला पंजाबी महासभा द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें दूर-दूर से आने वाली युवतियों एवं महिलाओं को निशुल्क रूप से प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे यहां की महिला वर्ग को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होता है उन्होंने सभी पदाधिकारीयो एवं सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए प्रशिक्षण के लिए आयी युवतियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान महिला पंजाबी महासभा की अध्यक्ष सरोज शर्मा ,जोगिंदर चांदी, नीलम छाबड़ा ,आशा अरोड़ा ,सोना सेठी, रजनी सेठी, मंजू शर्मा, मधु शर्मा ,प्रभा ठुकराल, दीप्ति अरोड़ा, राधा , अनीता मेहरोत्रा, उमा छाबड़ा ,मनीषा अरोड़ा, शालू अरोड़ा ,डेजी, नीतू ठुकराल ,पूजा चावला ,गीता चावला ,ममता बरेजा, सुमन चुग ,ललिता मदान, उषा सपरा, बिना सचदेवा आदि लोग मौजूद रहे।