उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, भूस्खलन से सड़कें बंद
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अभी भी बिगड़ा हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
बारिश से मचा कहर: मकान ढहे और नदियां उफान पर
रविवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह जोरदार बारिश हुई, जिसके चलते कई इलाके जलमग्न हो गए और नदियाँ उफान पर आ गईं। देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में लगभग एक दर्जन कच्चे मकान ढह गए। गनीमत रही कि इन घरों में रहने वाले लोग पहले ही सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
भूस्खलन से हाईवे बंद, खोज अभियान रुका
लगातार बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। उत्तरकाशी के धराली में खीर गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने से चल रहा खोज अभियान रोकना पड़ा। वहीं, चिन्यालीसौड़ में गंगोत्री हाईवे का लगभग 200 मीटर हिस्सा टिहरी बांध झील में समा गया है, जिससे टिहरी बाजार और नागनी-बड़ेथी के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। बारिश के कारण हेलीकॉप्टर सेवा भी बाधित रही, जिससे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने में दिक्कत हुई।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें