मौसम विभाग की ओर से राज्य में 27 जुलाई तक के लिए येलो अलर्ट जारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से राज्य में 27 जुलाई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में 27 जुलाई तक भारी बारिश, आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के भूस्खलन एवं चट्टान गिरने के कारण सड़कों, राजमार्गों में अवरोध, कटाव व निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन सकती।

यह भी पढ़ें 👉  सीजफायर के बाद रेलवे ने बदला अपना फैसला,लालकुआं, अमृतसर, जम्मू और काठगोदाम के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का निरस्तीकरण किया रद्द 

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह का कहना है कि 24 और 25 को प्रदेश के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। 25 के बाद से थोड़ी एक्टिविटी कम होगी। मौसम विभाग ने तीव्र बारिश से नदियों के जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  विधायक चीमा के प्रयासों से काशीपुर वासियो को अति शीघ्र मिलेगा 200 बेड का मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल