आप केवल दूध नहीं बेचते, बल्कि समाज और बच्चों के स्वास्थ्य का भविष्य गढ़ते है- दुग्ध संघ की गोष्ठी में बोले युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी

खबर शेयर करें -

दूध उत्पादकों की मेहनत को मिला सम्मान, बिंदुखत्ता की गोष्ठी बनी यादगार

राजू अनेजा, लालकुआं।नैनीताल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा बिंदुखत्ता स्थित हरि वैंकट हॉल में आयोजित स्वच्छ दूध उत्पादन गोष्ठी में दुग्ध उत्पादकों की मेहनत और समर्पण को खुले दिल से सराहा गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता दीपेंद्र कोश्यारी और अध्यक्षता कर रहे मुकेश बोरा ने उत्पादकों को नई ऊर्जा और दिशा देने का संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुई। माहौल उस समय भावनात्मक हो गया जब गोष्ठी के बीच ही दीपेंद्र कोश्यारी का जन्मदिन केक काटकर और मिष्ठान वितरण कर मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: झपटमार चोर गिरफ्तार, चोरी के कुंडल बरामद

अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दुग्ध उत्पादकों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही दूध के दाम बढ़ाने के साथ प्रोत्साहन राशि भी ₹4 से बढ़ाकर ₹6 की जाएगी। साथ ही मैदानी क्षेत्र के सचिवों को प्रति लीटर 50 पैसे अतिरिक्त दिलाने के लिए शासन स्तर पर वार्ता करने का आश्वासन दिया।

दीपेंद्र कोश्यारी ने दुग्ध उत्पादकों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा,
“आप केवल दूध नहीं बेचते, बल्कि समाज और बच्चों के स्वास्थ्य का भविष्य तैयार करते हैं। आपकी ईमानदारी और समर्पण देश के लिए प्रेरणा है।”

गोष्ठी में 90 दुग्ध उत्पादकों को कुल ₹8 लाख के चेक वितरित किए गए, जिससे उनके प्रयासों को ठोस प्रोत्साहन मिला।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: गौला नदी में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह भाकुनी ने किया। इस दौरान पी. एंड आई सुभाष बाबू और प्रभारी प्रशासन संजय सिंह भाकुनी ने संघ की योजनाओं और स्वच्छ दूध उत्पादन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

गोष्ठी में प्रमुख रूप से अध्यक्ष मंडल के नवीन पपोला, संचालक मंडल सदस्य गोविंद सिंह मेहता, पूरन बोरा, महामंत्री मोहन चंद्र फुलारा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, वरिष्ठ सदस्य राम सिंह पपोला, सुरेश सिंह संभल, दरवान सिंह कोश्यारी, समेत बड़ी संख्या में समिति अध्यक्ष और सचिव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम अपडेट : IMD का 7 दिन का अलर्ट, भूस्खलन से रास्ते बंद, महिला की मौत

संघ ने स्पष्ट किया कि भविष्य में दुग्ध उत्पादकों को और अधिक प्रोत्साहित करने तथा उत्पादन बढ़ाने के लिए कई ठोस कदम उठाए जाएंगे।

 

Ad Ad Ad