दिल्ली कार ब्लास्ट में उत्तराखंड का युवक घायल: शादी की शॉपिंग के दौरान हुआ हादसा

खबर शेयर करें -

देश की राजधानी दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की घटना में उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले का एक युवक भी घायल हुआ है। इस ब्लास्ट में कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हुए हैं। एफएसएल और अन्य एजेंसियाँ मामले की जाँच कर रही हैं।


 

🤕 उत्तराखंड का घायल युवक

 

  • घायल युवक: हर्षिल सेतिया (उम्र 28 वर्ष), पुत्र संजीव सेतिया।
  • निवास स्थान: सरस्वती विहार, गदरपुर, ऊधम सिंह नगर।
  • घटनास्थल: दिल्ली में लाल किले के पास
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस संगठन में बदलाव: 12 जिलों और शहरों में 27 नए अध्यक्षों की घोषणा

 

🛍️ शादी की शॉपिंग के दौरान हादसा

 

हर्षिल के पिता संजीव सेतिया ने बताया कि उनके बेटे की फरवरी में शादी है। हर्षिल शादी की शॉपिंग के लिए अपनी माँ, छोटे भाई और होने वाली दुल्हन के साथ अपनी कार से गदरपुर से दिल्ली गया था।

  • ब्लास्ट के समय: सोमवार को जब लाल किले के पास कार ब्लास्ट हुआ, तब हर्षिल की कार बराबर वाली रोड से दूसरी तरफ जा रही थी।
  • चोट: हर्षिल की कार का शीशा खुला होने के कारण उसे कांच के टुकड़े लगे, जिससे वह घायल हो गया।
यह भी पढ़ें 👉  एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ कॉलेज द्वारा बिन्दुखत्ता में बाल दिवस का आयोजन

 

🏥 वर्तमान स्थिति

 

  • हर्षिल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
  • डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे खतरे से बाहर बताया है।
  • उसे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा बदलाव: गणेश गोदियाल बने प्रदेश अध्यक्ष, माहरा की जगह संभाली कमान

ईटीवी भारत संवाददाता के अनुसार, परिजनों को अभी इस मामले में जाँच पूरी होने तक कोई आशंका या अनुमान लगाने से मना किया गया है।

Ad