दो बंदूक व एक तमंचे के साथ बिन्दुखत्ता व पंतनगर के युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद
प्रतीकात्मक फोटो
लालकुआं: कोतवाली पुलिस ने सुभाष नगर बैरियर के पास जंगल में छुपे तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनके पास से दो देसी बंदूक व एक तमंचे के साथ ही जिंदा कारतूस भी बरामद करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए युवकों में से दो युवक शास्त्रीनगर बिंदुखत्ता वह एक पंतनगर का रहने वाला है।
यह भी पढ़े- हल्द्वानी के सोनू हत्याकांड में मृतक की पत्नी का प्रेमी गिरफ्तार, पत्नी से दूर रहने को कहा तो कर दी हत्या
प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक सुभाष नगर बैरियर के पास स्थित मुक्तिधाम के पीछे जंगल में हथियार लेकर छुपे हुए हैं। जिस पर कोतवाल संजय कुमार व एसएसआई रोहताश सागर के निर्देश पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने घेराबंदी कर तीनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम चखफेरी कॉलोनी थाना पंतनगर निवासी 25 वर्षीय सूरज प्रसाद पुत्र कृष्णा प्रसाद, शास्त्री नगर तीन, बिन्दुखत्ता लालकुआं निवासी 28 वर्षीय प्रताप सिंह बिष्ट उर्फ पिंकी पुत्र मोहन सिंह बिष्ट, शास्त्री नगर तीन बिन्दुखत्ता लालकुआं निवासी 24 वर्षीय गोविन्द सिंह बिष्ट बताया। जिनके पास से दो देसी बंदूक 12 बोर व एक 315 बोर तमंचे के साथ ही 10 जिंदा कारतूस 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर तथा दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए है। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही सड़क पर खड़ी उनकी बाइक को भी सीज कर दिया है। पूछताछ में पता चला है कि तीनों युवक खजुरिया रामपुर यूपी निवासी फकरे आलम से लाए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।