बिंदुखत्ता: क्षेत्र के राजीव नगर प्रथम स्थित स्पोर्ट जोन अकेडमी द्वारा नशे के विरुद्ध 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं को नशे के खिलाफ जागरुक किया गया।
रविवार को निकाली गई मैराथन दौड़ का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी व कोतवाल डीसी फत्र्याल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन कार रोड शिव मंदिर से शुरू हुई, जो पुराना बिंदुखेड़ा, घोड़ानाला होते हुए वापस स्पोर्ट जोन क्रिकेट अकेडमी में पहुंची। जहां पर मैराथन दौड़ का समापन किया गया। मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में विनय बगोरी ने प्रथम, गोलू ने द्वितीय व सागर बोरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जबकि महिलाओं में वंदना देवी प्रथम, अशिका द्वितीय व ममता बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर बेटमिंटन ओपन टूर्नामेंट भी आयोजित किया गया। टूनामेंट के युगल प्रतियोगिता में गिरधर रावत और गौरव ने प्रथम, अंश व वीरू ने द्वितीय व करन जोशी व प्रियांशु जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आयोजक सागर बोरा ने कहा कि मैराथन दौड़ का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर कर खेलों के प्रति जगरुक करना था।
अंत में विजेता खिलाडियों को पुरुस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, कैप्टन कुंदन सिंह मेहता, प्रकाश मिश्रा, गोपाल नेगी, मोहित गोस्वामी, दीपक बिष्ट, मूलचंद कोरी, नंदन तुलेरा, लक्ष्मण सिंह, इंदर सिंह पनेरी, हरीश रजवार, दुर्गा सिंह, त्रिलोक सिंह, पूरन बोरा, वीरेंद्र बोरा, बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह सेंचुरी पेपर मिल के अधिकारी भरत पांडे समेत तमाम लोग मौजूद थे।