ट्रक की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

खबर शेयर करें -

 लालकुआं: मेन बाजार में ट्रक के नीचे आने से साइकिल सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा है।
बुधवार की दोपहर को इंदिरा नगर सेकंड बिन्दुखत्ता निवासी केदार राम 72 वर्ष साइकिल द्वारा लालकुआं आया था। मेन बाजार में वह ट्रक की चपेट में गया। आसपास के लोगों द्वारा उसे तत्काल पास ही स्थित विश्वास क्लीनिक में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया था। वृद्ध की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की तैयारी की जा रही है। जबकि ट्रक को कब्जे मेंं ले लिया गया है। इधर बता दें कि नगर के व्यापारियों द्वारा आधी रोड तक सड़क को गिरा हुआ है जिस कारण लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। क्षेत्रवासियों में बाजार में सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर थाना क्षेत्र में बॉक्सिंग ट्रेनर पर गंभीर आरोप, नाबालिग बहनों के साथ की अश्लील हरकत