हरिद्वार में उठी सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों में टोल फ्री नंबर लगाने की मांग

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: जनपद की सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों में टोल फ्री नंबर लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को महानगर अध्यक्ष युवा इंटक मोनिक धवन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों में ग्रामीणों को काफी दूर दराज से आना पड़ता है। राशन नहीं मिलने पर उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है। उन्होंने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में टोल फ्री नंबर स्थापित करने की मांग की है। ताकि उपभोक्ताओं को राशन संबंधित जानकारी घर पर ही मिल सके। और राशन की कालाबाजारी पर भी रोकथाम लग सकेगी। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष युवा इंटक व अतिरिक्त अध्यक्ष मुख्य संगठक कांग्रेस सेवा दल महानगर हरिद्वार
मोनिक धवन, महानगर अध्यक्ष नीलम शर्मा, प्रदेश सचिव लक्ष्मी मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष बीना कपूर, प्रदेश अध्यक्ष इंटक मंजू रानी, अमन समेत कई लोग मौजूद थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  सीजफायर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने दिखाई थी कायरता , मिला करारा जवाब; 5 प्वाइंट में समझिए रात में बॉर्डर पर क्या-क्या घटा