करवा चौथ पूजा का क्या है श्रेष्ठ मुहूर्त, नोट करें दिन तारीख और समय, वीडियो में देखें व्रत नियम

खबर शेयर करें -

सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन करवा चौथ व्रत को बहुत ही खास माना गया है जो कि हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर किया जाता है।

यह व्रत सुहागिनों के लिए बेहद खास होता है करवा चौथ के दिन महिलाएं कठिन उपवास रखती है और करवा माता की विधिवत पूजा करती है।

करवा चौथ पर दिनभर निर्जला उपवास किया जाता है और शाम के समय सोलह श्रृंगार करके पूजा होती है और व्रत कथा सुनी जाती है। इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर दिन रविवार को किया जाएगा। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा करवा चौथ व्रत की तारीख और शुभ मुहूर्त व अन्य जानकारियां प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन 2027 ! लाल कुआं में दीपेंद्र के बढ़ते कदम,हल्दूचौड़ के व्यापारियों से जन संवाद कर सुनी जनसमस्याएं

करवा चौथ की तारीख और मुहूर्त-

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 6 बजकर 46 मिनट से आरंभ हो रही है और इस तिथि का समापन 21 अक्टूबर को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर हो जाएगा। वही उदया तिथि के अनुसार इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर दिन रविवार को किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सरकारी नमक में रेत की मिलावट का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर दिन रविवार को शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। इस समय पूजा करना बेहद शुभ रहेगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ के दिन अगर शुभ मुहूर्त में पूजा की जाए तो अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है और वैवाहिक जीवन की समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।