कल से टनकपुर दिल्ली के बीच चलेगी पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष रेलगाड़ी

खबर शेयर करें -


टनकपुर: रेल मंत्री पीयूष गोयल 26 फरवरी, 2021 को 13.00 बजे वीडियो लिंक के माध्यम से टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी का शुभारम्भ किया। रेल मंत्री विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर टनकपुर से दिल्ली के लिये रवाना करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ होंगे । इस अवसर पर टनकपुर में आयोजित समारोह में सांसद अजय टम्टा, अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, विधायक कैलाश चन्द्रगहतोड़ी, पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल तथा वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
पुरवोत्तर रेलवे द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति के अनुसार 05325/05326 टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी 27 फरवरी,2021 से नियमित रूप से चलाई जायेगी। रेलगाड़ी संख्या 05325 टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी प्रतिदिन टनकपुर से 11.25 बजे प्रस्थान कर दिल्ली 21.35 बजे पहुंचेगी। जबकि वापसी में रेलगाड़ी संख्या 05326 दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी प्रतिदिन दिल्ली से 06.10 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 16.10 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 08, वातानुकूलित चेयरकार के 02 तथा जनरेटर यान के 02 कोचों सहित कुल 12 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे ।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने सीबीएसई हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं