चमोली आपदा में लापता चार युवकों के शव नहीं मिले तो पुतले बनाकर किया अंतिम संस्कार
चमोली: तपोवन की ऋषि गंगा में आए जल प्रलय के कई दुखद पहलू सामने आ रहे हैं। आपदा में साहिया के पंजिया गांव के दो सगे भाइयों समेत चार लापता युवाओं का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें मृत मानकर उनका पुतला बनाया और यमुना किनारे उन पुतलों का दाह संस्कार कर दिया।
बता दें कि पंजिया गांव के दो सगे भाई संदीप चौहान व जीवन चौहान के साथ ही हर्ष व कल्याण पिछले दिनों ऋषि गंगा में आए जल सैलाब में लापता हो गए थे। इंतजार में परिजनों की आंखें पथरा गई हैं। 8 दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने उन्हें मृत मान लिया है। रविवार को परिजनों ने उनके पुतले बनाए और उनको यमुना नदी ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। इस हृदय विदारक दृश्य ने देखकर हर किसी को झकझोर कर रख दिया।