बिंदुखत्ता की होनहार बिटिया शिवानी का जवाहर नवोदय में चयन

खबर शेयर करें -

लालकुआं। पत्रकार मोहन जोशी की बिटिया शिवानी जोशी का जवाहर नवोदय सुयालबाड़ी में कक्षा 9 में चयन हो गया है, वह द न्यू स्कॉलर एकेडमी हाईस्कूल बिंदुखत्ता की छात्रा है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश जोशी ने बताया कि इन्द्रानगर द्वितीय निवासी शिवानी पुत्री मोहन चंद्र जोशी का जवाहर नवोदय सुयालबाड़ी नैनीताल के लिए कक्षा 9 में चयन हो गया है। उन्होंने बताया शिवानी पढ़ाई में काफी होनहार है, वह कक्षा एक से ही विद्यालय में टॉपर रही है। उन्होंने कहा विद्यालय में प्रतिवर्ष बच्चों का चयन होता रहता है, यहां अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी छात्रों को दिए जाते हैं। शिवानी की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ,ग्रामीणों एवं मीडिया कर्मियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय की प्रबंधक शशि जोशी ,प्रधानाचार्य मुकेश जोशी , अध्यापक गणेश सिंह ,पवन भट्ट , विजय कुमार ,ज्योति जोशी , मंजू  लोहनी अन्नु गढ़िया , पुष्पा बिष्ट ,प्रीति  ,नेहा चन्याल , दीपा परिहार समेत समस्त विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दी हैं। इधर सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी तथा कोचिंग सेंटर के संचालक ललित बडसलिया ने भी शिवानी को शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  ई-रिक्शा से फेंका जा रहा था सड़क पर कूड़ा, महापौर ने मौके पर ही लगवाई क्लास – ड्रम में भरवाकर दुकान तक पहुंचवाया कूड़ा

इधर शिवानी ने बताया कि वह भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाकर समाज व देश की सेवा करना चाहती है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: श्रीनंदादेवी राजजात 2026 की तैयारियां शुरू, CM धामी ने दिए सुरक्षा और समन्वय के निर्देश

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें