बीमारी से तंग अधेड़ ने लगाया मौत को गले
रामनगर : क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर ओलिया, पीरुमदारा में बीमारी से परेशान अधेड़ ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
मिली सूचना के अनुसार 65 वर्षीय भगवान सिंह रावत पुत्र कर्म सिंह के परिजन सोमवार शाम को किसी काम से घर से बाहर गए थे। परिजनों की गैरमौजूदगी में भगवान सिंह ने आत्मघाती कदम उठा लिया। कुछ देर बाद जब परिजन घर पहुंचे तो भगवान सिंह को पंखे से लटकता देख हैरान रह गए। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पुत्र गुरपाल सिंह ने बताया कि उसके पिताजी काफी समय से बीमारी व आर्थिक तंगी से परेशान थे। जिसके कारण वह डिप्रेशन मैं भी आ गए थे । मृतक के भाई चमन सिंह ने पोस्टमार्टम में देरी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि पोस्टमार्टम के लिए कई बार चक्कर लगाने के बाबजूद शव को दोपहर के बाद तक पोस्टमार्टम नहीं किया गया।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें