भाई को वीडियो कॉल कर नैनीताल झील में कूदा युवक, मौत
नैनीताल: भाई से वीडियो कर आत्महत्या करने की बात कहकर युवक ने नैनी झील में छलांग लगा दी। पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कई दिन से टेंशन में था।
प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी कस्बा निवासी मोहम्मद उमर पुत्र तौकीर गुरुवार को घूमने के लिए नैनीताल आया। रात करीब 9:00 बजे उसने अपने भाई आमिर को वीडियो कॉल किया। घरवालों का हाल-चाल जानने के बाद उसने अपने भाई से झील में कूदकर आत्महत्या करने की बात कही। आमिर द्वारा अपने भाई को काफी समझाया गया लेकिन उसने फोन को काटकर झील में छलांग लगा दी। जिससे परेशान आमिर परिजनों के साथ रात्रि में ही नैनीताल पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई । पुलिस ने रात्रि में झील के किनारे युवक की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। शुक्रवार की सवेरे रिक्शा स्टैंड के पास झील में तैरता हुआ उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मजा है। परिजनों के अनुसार युवक पिछले कई दिन से मानसिक रूप से परेशान था।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें