यूपी से हथियार लाकर उत्तराखंड में बेचने वाला तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
यूपी से हथियार लाकर उत्तराखंड में बेचने वाला तस्कर पुलिस की गिरफ्त मे
रुदपुर: उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की सीमा फुलभट्टा के पास पुलिस व उत्तराखंड टास्क फोर्स के संयुक्त अभियान में अवैध हथियारों के तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । जिसके पास से सात अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सरकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि पीलीभीत का तस्कर किच्छा में हथियार आपूर्ति करने आ रहा है। जिसके बाद एसटीएफ के कुमाऊँ प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने शनिवार की रात को फुलभट्टा के पास घेराबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने बाइक संख्या यूपी 26 एएफ 5771 को रोका तो चालक ने बाइक को और तेज भगा दिया, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार को दबोच लिया । तलाशी लेने पर उसके पास से चार तमंचे 315 बोर व तीन तमंचे 12 बोर के साथ चार कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में उसने अपना नाम विरेन्द्र पाल पुत्र उमाचरण, निवासी गौनेरी दान, जहानाबाद, पीलीभीत, उत्तर व हाल निवासी खुरपिया फार्म, किच्छा, उधम सिंह नगर बताया। एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह ने बताया बरामद अवैध हथियार की कीमत करीब दो लाख रुपया है ।
दोगुने दाम में बेचता था अवैध तमंचा
किच्छा। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया तस्कर बिरेन्द्र पिछले 10 वर्षों से पल्लेदारी की आड़ में तस्करी कर रहा है । तस्कर जहानाबाद से 10 हजार रूपया प्रति तमंचे के हिसाब से खरीद कर लाता था। जिसे बीस से 25 हजार हज़ार रुपये प्रति तमंचे के हिसाब से बेच देता था।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें