आज ममता की सभा में TMC में शामिल होंगे मेनका और वरुण गांधी! अटकलें तेज

खबर शेयर करें -

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की बड़ी मीटिंग हो रही है. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ देर के बाद तृणमूल कांग्रेस की शहीद सभा को संबोधित करने वाली हैं. इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी इंदिरा गांधी के पोते और बीजेपी सांसद वरुण गांधी और उनकी पुत्रवधू मेनका गांधी कोलकाता पहुंचे हैं. वरुण गांधी और मेनका गांधी के कोलकाता पहुंचने के बाद कोलकाता की मीडिया में अटकलें शुरू हो गई हैं, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं कि मेनका गांधी और वरुण गांधी टीएमसी में शामिल हो रहे हैं, लेकिन इसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है. टीवी 9 बांग्ला के अनुसार मेनका और वरुण गांधी के टीएमसी में शामिल होने की अटकलें हैं.

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ऐतिहासिक कदम : ऋषिकेश के तपोवन से कुंजापुरी मंदिर तक बनेगा रोपवे, उत्‍तराखंड सरकार ने स्विस कंपनी से किया MOU

वरुण गांधी और मेनका गांधी कोलकाता क्यों आए यह अभी पता नहीं चल पाया है. अगर वह धर्मतला में ममता बनर्जी की ओर से आयोजित सभा में टीएमसी में शामिल होते हैं, तो राजनीतिक दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण होगा. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय राजनीति में विस्तार में जुटी है. शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर त्रिपुरा की सुष्मिता देव, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कार्ति आजाद सहित कई नेता हाल के दिनों में टीएमसी में शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ऐतिहासिक कदम : ऋषिकेश के तपोवन से कुंजापुरी मंदिर तक बनेगा रोपवे, उत्‍तराखंड सरकार ने स्विस कंपनी से किया MOU

हाल में बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं मेनका और वरुण

बता दें कि बीजेपी के सांसद वरुण गांधी और मेनका गांधी के रिश्ते हाल के दिनों में बीजेपी के साथ अच्छे नहीं रहे हैं. वरुण गांधी प्रायः ही विभिन्न फोरम पर बीजेपी की नीतियों की आलोचना करते देखे गए थे. हाल में मेनका गांधी ने बेरोजगारी और नौकरी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था. मनेका गांधी ने कहा था कि देश में कोरोना काल के बाद बेरोजगारी बढ़ी है. बेरोजगारी पर लगाम लगाने के लिए सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.