आठ माह के अपने बच्चे सहित दवा लेने आई थी महिला, हुई गायब

खबर शेयर करें -


टनकपुर :  वार्ड नंबर तीन वर्मा लाइन की 23 वर्षीय महिला केे आठ माह के बच्चे सहित गायब होने से आज शहर में काफी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। मिल रही जानकारी के अनुसार गुमशुदा महिला घर से अस्पताल अपने बच्चे सहित दवा लेने के लिए गई थी।  काफी खोजबीन के बाद महिला का सुराग नहीं लगा तो पति ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है।
यह भी पढ़ें 👉 हरियाणवी महिला मॉडल समेत तीन लोगों को कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस ने महिला की खोजबीन शुरू कर दी है। महिला के पति ने  टनकपुर कोतवाली में दी गुमशुदगी की रिपोर्ट में कहा है कि उसकी पत्नी 10 जून की सुबह 10:30 बजे दवा लेने सरकार अस्पताल गई थी। उसके साथ आठ माह को बेटा भी था। उसने उसी दिन अपना आधार कार्ड भी बनवाना था। उस दिन शाम तीन बजे तक भी वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर गुम इंसान प्रकरण पंजीबद्ध कर महिला की तलाश प्रारंभ कर दी है। थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज करने के बाद महिला की ढूंढखोज शुरू कर दी गई है। जल्द बच्चे के साथ उसे बरामद कर लिया जाएगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, 10 जुलाई तक जारी रहेगा मॉनसून का दौर

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें