उत्तराखंड : अज्ञात वाहन के टकराने से बाइक में लगी आग, छात्र की जलकर मौत

खबर शेयर करें -

श्रीनगर गढ़वाल: HNB का एक छात्र देर रात डेम कॉलोनी के पास बाइक चला रहा था, तभी उसकी बाइक एक अज्ञात गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में आग लग गई और युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एमपीएड छात्र अंकित देर रात डेम कॉलोनी की तरफ अपनी बाइक चला रहा था, तभी उसकी बाइक एक अन्य अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जल गई। अंकित को आग से गंभीर जलन और चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी

M.P.Ed का छात्र था अंकित

श्रीनगर के कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पहली नजर में यह एक सड़क दुर्घटना लगती है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय और मृतक के परिवार में भारी दुख का माहौल है। अंकित काशीपुर का निवासी था और गढ़वाल विश्वविद्यालय में एमपीएड का छात्र था। इस घटना ने विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ा दी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर के मुकदमो में वांटेड चल रहे शातिर अपराधी फुरकान को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें