उत्तराखंड : निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव के लिए जारी की तिथि, 15 से 20 दिसंबर के बीच होंगे निकाय चुनाव

खबर शेयर करें -

नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन और अन्य चुनावी कार्यों के बाद दिसंबर 15 से 20 के बीच प्रदेश में चुनाव होंगे।

नगर निकाय चुनाव की तारीखें अब दिसंबर में तय की गई हैं, क्योंकि ओबीसी आरक्षण पर प्रवर समिति की रिपोर्ट का इंतजार जारी है। सरकार की नई समय सारिणी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियों को तेजी से आगे बढ़ाया है। पहले हाईकोर्ट में अक्तूबर में चुनाव की समय सारिणी दाखिल की गई थी, लेकिन ओबीसी आरक्षण संशोधन विधेयक को प्रवर समिति को भेजे जाने के कारण चुनाव की तारीख पर अनिश्चितता बनी रही है। प्रवर समिति को 23 सितंबर तक अपनी रिपोर्ट पेश करनी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : ओवरटेक की कोशिश में आगे चल रहे डंपर में पीछे से घुसी कार, कार चालक सहित तीन लोग घायल

15 से 20 दिसंबर के बीच होंगे निकाय चुनाव

विभिन्न निकायों के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिससे राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी तैयारियों को तेजी से आगे बढ़ा दिया है। मतदाता सूची में संशोधन का काम शुरू हो चुका है और 31 अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद 10 नवंबर को नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन और अन्य चुनावी कार्य पूरे होने के बाद नगर निकाय चुनाव 15 से 20 दिसंबर के बीच होंगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां शुक्रवार रात से गायब थी महिला अब जंगल में मिला अधजला शव, पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी