उत्तराखंड: पिता ने डांटा तो भीमताल झील में कूदी युवती, देवदूत’ बनकर पुलिसकर्मियों ने युवती की बचाई जान

खबर शेयर करें -

नैनीताल: भीमताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती अचानक से झील में गिर गई. गनीमत रही कि मौके से थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा गुजर रहे थे. तभी उनकी नजर युवती पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने तत्काल रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला. जिससे युवती की जान बच पाई.

दरअसल, भीमताल में एक युवती को झील में गिरता देख पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और उसे झील से बाहर निकाला. जिससे उसकी जान बच गई. भीमताल थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि भीमताल थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम चेकिंग के लिए जा रही थी. तल्लीताल से पहले हल्द्वानी रोड की ओर जाते समय पुलिस को दिखा कि एक युवती झील में गिर रही है. जिसके बाद उन्होंने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: एसएसपी ने किया पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, 31 इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर का तबादला

थानाध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि अचानक उन्होंने देखा कि एक युवती जो भीमताल झील के किनारे लगे पेड़ पर चढ़ी थी, वो एकाएक झील में गिर गई. तत्काल पुलिस टीम ने रस्सी की सहायता से लड़की को झील से बाहर सुरक्षित निकाला. इसके बाद थाने से एक महिला पुलिसकर्मी को मौके पर बुलाकर उस युवती को थाना भीमताल भिजवाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता में पुलिस मुठभेड़, नशे के तस्कर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

पूछताछ में युवती ने बताया कि पिता की डांट से नाराज होकर वो घर से निकल गई थी. फिर ये घटनाक्रम हुआ, लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया. युवती का काउंसलिंग कराने के उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों ने युवती की जान बचाने पर पुलिस का आभार जताया है. बताया जा रहा है कि युवती भीमताल की रहने वाली है, जिसकी उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है.