उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पांच जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया, मैदानी क्षेत्रों में कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड में लोगों को अभी ठंड से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. प्रदेश में इन दिनों शीतलहर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी ने लोगों की दुश्वारियों को और बढ़ा दिया है. लोग ठंड में घरों से निकलने से कतरा रहे हैं और जरूरी कार्य के लिए ही घरों से निकल रहे हैं. वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे से वाहन रेंगते दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  जेल में होने वाली नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक से पहले दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का फिसला पैर,दर्द से करहा रहे मुकेश को सुशीला तिवारी अस्पताल में किया भर्ती

मौसम विभाग ने बारिश की जताई संभावनाएं: मौसम विभाग ने प्रदेश में आज फिर बारिश होने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. वहीं राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. जबकि अधिकतम व न्यूनतम तापमान 25°C व 9°C के लगभग रहने का अंदेशा है.

यह भी पढ़ें 👉  जेल में होने वाली नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक से पहले दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का फिसला पैर,दर्द से करहा रहे मुकेश को सुशीला तिवारी अस्पताल में किया भर्ती

कोहरा बढ़ा रहा लोगों की परेशानियां: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विज्ञान अनुसार प्रदेश में 18 जनवरी से एक बार फिर मौसम खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो सकता है. इसके अलावा उधम सिंह नगर, हरिद्वार जनपद सहित मैदानी इलाकों में सुबह शाम कोहरा छाए छाने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. वहीं कोहरे और धुंध से विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालक लाइट जलाकर आवाजाही कर रहे हैं.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  जेल में होने वाली नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक से पहले दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का फिसला पैर,दर्द से करहा रहे मुकेश को सुशीला तिवारी अस्पताल में किया भर्ती

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें