उत्तराखंड में 12 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन, आईपीएस दंपति प्रह्लाद नारायण मीणा और प्रीति प्रियदर्शनी का सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में 12 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है. जिसके तहत डीजीपी दीपम सेठ को सुपर स्केल में पदोन्नत किया गया है. जबकि, आईपीएस पीवीके प्रसाद को पुलिस महानिदेशक पद के 16 वें स्केल में प्रमोशन दिया गया है. इसके अलावा कई अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी पदोन्नत किया गया है. वहीं, पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर मुकेश कुमार और धीरेंद्र गुंज्याल को पदोन्नत किया गया है.

उत्तराखंड में 12 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन: बता दें कि सचिव गृह शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश के अनुसार, शासन ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को सुपर स्केल यानी 17 वें स्केल में पदोन्नति करने समेत 12 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं. आईपीएस पीवीके प्रसाद को पुलिस महानिदेशक पद के 16वें स्केल में पदोन्नति दी गई है. इनके लिए निसंवर्गीय पद सृजित हुआ है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : बड़े जुए के अड्डे का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने छापेमारी करते हुए 11 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

वहीं, पुलिस महानिरीक्षक पद पर 2007 बैच के आईपीएस जन्मेजय प्रभाकरसेंथिल अबुदई कृष्णराज एस और योगेंद्र रावत को नियमित और सदानंद दाते एवं सुनील कुमार मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान करने के आदेश जारी किए गए हैं. पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर मुकेश कुमार और धीरेंद्र गुंज्याल को पदोन्नत किया गया है. इसके साथ ही प्रह्लाद नारायण मीणाप्रीति प्रियदर्शनी और यशवंत सिंह को चयनमान वेतनमान प्रमोशन दिया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  शपथ से पहले ही अपना वादा पूरा करते हुए मेयर दीपक बाली ने जीता जनता का दिल,बोर्ड की पहली बैठक में ही दाखिल-खारिज शुल्क हो जाएगा समाप्त

गौर हो कि इससे पहले गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के लिए ने होमवर्क पूरा कर लिया था. साथ ही डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) बैठक भी कर ली थी. डीपीसी के बाद पदोन्नति यानी प्रमोशन देने के लिए एक्स कैडर पद भी सृजित कर लिए गए थे. वहीं, अब 12 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नत किया गया है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर के मुकदमो में वांटेड चल रहे शातिर अपराधी फुरकान को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें