उत्तराखंड : मौसम विभाग ने भारी बारिश का अंदेशा जताया, येलो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की करी अपील

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अभी लोगों को बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई पर्वतीय और मैदानी जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम को मुस्तैद रहने को कहा है.

गौर हो कि देहरादून मौसम विभाग ने उत्तराखंड के हरिद्वार, उत्तरकाशी , टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही कुछेक स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ने का अंदेशा जताया है. देहरादून,नैनीताल जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने और गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.वहीं इसके अलावा पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है.

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 'ऑपरेशन कालनेमि' का आदेश दिया: उत्तराखंड में ढोंगी साधु-संतों पर होगी कड़ी कार्रवाई

इन जिलों में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम को मुस्तैद रहने को कहा है. बता दें कि प्रदेश में लगातार बारिश से खासा नुकसान पहुचा है. कई मार्ग भारी बारिश से लगातार मलबा और बोल्डर गिरने से बाधित हो रहे हैं. वहीं बीती रात केदारनाथ यात्रा रूट पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में पहाड़ी से बोल्डर व मलबा गिरा. बोल्डर और मलबे की चपेट से एक तीर्थयात्री की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि, तीन घायलों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें रेस्क्यू कर उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब के खिलाफ लॉटनी की सर्जिकल स्ट्राइक,गहरी नींद में सोए सिस्टम को चेयरमैन ने दिखाया आईना

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें