उत्तराखंड : यहां पुलिस और आर्मी के जवानों के बीच हुई हाथापाई, जानिए यह पूरा हाई वोल्टेज ड्रामा

खबर शेयर करें -

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में देहरादून दिल्ली हाईवे पर पुलिस और आर्मी के जवानों बीच पहले तो जमकर बहस हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया. यह पूरा विवाद गाड़ी टकराने को लेकर शुरू हुआ था. वहीं, कुछ स्थानीय लोगों भी आर्मी जवानों के समर्थन में खड़े हो गए थे. ऐसे में करीब आधे 30 से 45 मिनट तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच सड़क पर जाम लगा रहा.

दरअसल, ये पूरा विवाद रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में देहरादून-दिल्ली हाईवे पर हुआ था. जानकारी के मुताबिक, सामान से भरा हुआ आर्मी का ट्रक दारोगा की गाड़ी से टकरा गया था. सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट का आरोप है कि वो कोर्ट से आ रहे थे, तभी पीछे से आ रहे आर्मी के ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनका कार का टायर भी फट गया, लेकिन टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर रुकने को तैयार नहीं था. वहीं, पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे आर्मी के ट्रक को रोक लिया.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव से पहले हल्द्वानी में विपक्ष के नेता के होटल पर पुलिस का छापा

पुलिस और आर्मी के जवानों के बीच हुई हाथापाई

सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट का कहना है कि जब उन्होंने आर्मी ट्रक में सवार सेना के जवानों को वाहन सहित थाने चलने के लिए कहा तो वो बिगड़ गए और उन्होंने उनकी साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी. ऐसे में सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों के बीच इसी को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान आज, शाम तक आएंगे नतीजे

सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट का कहना है कि इस दौरान वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और उन्होंने सेना के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए. इसी बीच मौका पाकर सेना के जवान ट्रक लेकर वहां से निकल गए. दरोगा अनिल बिष्ट ने बताया कि वह रुड़की कोर्ट से रिमांड लेकर भगवानपुर थाने जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ये सब हुआ. मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाया जाएगा.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: बेलगढ़ नाले में बही कार, सवार लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें