उत्तराखंड : शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है, इस हफ्ते करीब चार दिन शराब की दुकानें रहेंगी बंद

खबर शेयर करें -

आगामी 23 जनवरी को जहां प्रदेश के निकाय क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है तो वहीं प्रदेश में 23 जनवरी से 24 घंटे पहले शराब की दुकानें भी बंद हो जाएंगी. शराब की दुकानें 23 जनवरी को शाम पांच बजे तक बंद रहेंगी. इसके अलावा 25 और 26 जनवरी को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. यानी इस हफ्ते कुल चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के छात्र-छात्राओं को परोसा जा रहा था बासी और एक्सपाइरी डेट का खाना , बिना फूड लाइसेंस के चल रहे मेडिकल कॉलेज के मेस का हाल देख दंग रह गए प्राचार्य

बता दें कि 23 जनवरी को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. वोटिंग की वजह से 23 जनवरी से 24 घंटे पहले यानी 22 को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा प्रदेश में निकाय क्षेत्रों में 23 जनवरी को सभी निजी और सरकार प्रतिष्ठान, स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे. शराब का दुकानें 23 जनवरी को वोटिंग समाप्त होने के बाद खोली जाएंगी. यानी शाम पांच बजे के बाद ही 23 जनवरी को शराब की दुकानें खुलेंगी.

यह भी पढ़ें 👉  भव्य कलश यात्रा के साथ गौलापार वृद्धा आश्रम में भागवत कथा का शुभारंभ

सरकारी आदेश के अनुसार 24 जनवरी को शराब की दुकानें खुली रहेंगी. वहीं, 25 जनवरी को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की मतगणना होनी है. मतगणना के कारण 25 जनवरी को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है. इसीलिए गणतंत्र दिवस पर भी शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. देहरादून जिलाधिकारी ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं. यानी जनवरी के आखिरी हफ्ते में कुल चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  शपथ से पहले ही अपना वादा पूरा करते हुए मेयर दीपक बाली ने जीता जनता का दिल,बोर्ड की पहली बैठक में ही दाखिल-खारिज शुल्क हो जाएगा समाप्त

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें