उत्तराखंड : सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच की जगह होंगे 10 विषय, 3 भाषाएं भी होंगी शामिल

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बाद अब एससीईआरटी राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा का ड्राफ्ट तैयार कर रहा है. जिसके तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 10वीं में अब पांच नहीं, बल्कि 10 विषय अनिवार्य करने की सिफारिश की गई है. ऐसे में अब सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से 10 विषय लेने होंगे. साथ ही विषय बदलने का विकल्प बच्चों को 11वीं क्लास में मिलेगा.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : बड़े जुए के अड्डे का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने छापेमारी करते हुए 11 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

10वीं कक्षा में 10 विषय अनिवार्य किए जाने पर जोर: दरअसल, 10वीं कक्षा के लिए 10 विषय अनिवार्य किए जाने को लेकर एससीईआरटी तैयारियों में जुटा हुआ है. ऐसे में राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा का ड्राफ्ट तैयार होने के बाद इसकी मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा.

वहीं, एनईपी में तमाम विषयों की पढ़ाई के लिए समय भी तय किया गया है. जिसके तहत हाईस्कूल में 3 भाषाओं के लिए शैक्षिक सत्र में 70-70 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. गणित के लिए 135 घंटे, विज्ञान के लिए 135 घंटे समेत अन्य विषयों के लिए अलग-अलग समय तय किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के छात्र-छात्राओं को परोसा जा रहा था बासी और एक्सपाइरी डेट का खाना , बिना फूड लाइसेंस के चल रहे मेडिकल कॉलेज के मेस का हाल देख दंग रह गए प्राचार्य

भाषाएं भी होंगी शामिल: विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूलों में कक्षा नौ और 10वीं में तीन भाषाएं होंगी. जिसमें दो भारतीय भाषाएं शामिल होंगी. इसके अलावा गणित एवं कम्यूटेशनल चिंतन, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा एवं स्वस्थता, व्यावसायिक शिक्षा एवं अंत विषय क्षेत्र विषय के रूप में होंगे.

यह भी पढ़ें 👉  डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर के मुकदमो में वांटेड चल रहे शातिर अपराधी फुरकान को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

वहीं, एससीईआरटी के प्रभारी अपर निदेशक प्रदीप रावत ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिश के आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है. राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा के ड्राफ्ट को तमाम समितियों के जरिए सरकार के सामने रखा जाएगा.