उत्तराखंड : सहकारी समितियों के चुनाव का कार्यक्रम तय, 24 और 25 फरवरी को होगा प्रबंध समितियों के लिए मतदान

खबर शेयर करें -

नेनीताल हाईकोर्ट की सख्ती के बाद राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने सहकारी समितियों के चुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया है। प्रबंध समितियों के लिए मतदान 24 और 25 फरवरी को होगा। चुनाव का नोटिफिकेशन निकाय चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद 28 जनवरी को जारी होगा।

हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान दो दिन में चुनाव कार्यक्रम तय करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने 674 सहकारी समितियों के लिए चुनाव कार्यक्रम फाइनल किया है। शेष करीब एक हजार समितियों का चुनाव कार्यक्रम बाद में तय होगा। इन समितियों के चुनाव से पहले यहां 33 प्रतिशत महिला आरक्षण तय करने की प्रक्रिया पूरी की जानी है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर-कासगंज ट्रेन में सफर कर रही महिला के बैग से चोरों ने लाखों के जेवर किए पार, जीआरपी काठगोदाम ने दर्ज किया मुकदमा

राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसादत्त पांडेय ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम फाइनल कर दिया गया है। हाईकोर्ट में शपथ पत्र जमा कर दिया गया है। 24 फरवरी को सदस्य चुने जाएंगे, जबकि 25 फरवरी को अध्यक्ष पदों के लिए मतदान होगा। इन समितियों से ही उच्च स्तरीय समितियों के लिए डेलीगेट चुने जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता व्यापार मंडल द्वारा कार रोड में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पूरी होने पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता हल्द्वानी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुशी जाहिर की

ये डेलीगेट प्राथमिक समितियों के चुनाव के बाद जिला स्तरीय समितियों, संघों, बैंकों के चुनाव में वोट करेंगे। जिला स्तरीय समितियों से भी राज्य स्तरीय समितियों के लिए डेलीगेट चुने जाएंगे। जो अंतिम चरण में राज्य स्तरीय समितियों के लिए वोट करेंगे। इस तरह करीब एक साल में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें 👉  भव्य शुभारंभ! वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा के नवनिर्मित प्रतिष्ठान रॉयल हवेली का भव्य शुभारंभ कल, मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट एवं महामंत्री संगठन भाजपा अजय कुमार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad