उत्तराखंड : 50 फीसदी छूट पर बाइक, स्कूटी, कार खरीद सकती है इन चार जिले की महिलाएं…जानिए क्या हे ’महिला सारथी योजना’

खबर शेयर करें -

महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार 50 फीसदी सब्सिडी पर बाइक, स्कूटी, ऑटो और कार प्रदान करेगी। योजना का पहला चरण देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में लागू किया जाएगा।

उत्तराखंड सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और युवतियों के स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी पर बाइक, स्कूटी, ऑटो और कार प्रदान करेगी। बाकी 50 फीसदी राशि के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ‘महिला सारथी योजना’ के पहले चरण की शुरुआत देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों से की जाएगी। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य के अनुसार इस योजना को निर्भया फंड से वित्त पोषित किया जाएगा और परिवहन विभाग मुफ्त वाहन चलाने का प्रशिक्षण और लाइसेंस प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख, प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश

पहले चरण में 4 जिले की 200 महिलाएं होंगी लाभान्वित

महिला सारथी योजना के पहले चरण में चार जिलों में 200 महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के संबंध में विभाग की अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं, और दो जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में भी इस पर चर्चा की गई थी। पहले चरण के सफल कार्यान्वयन के बाद, योजना को अन्य जिलों में भी विस्तार दिया जाएगा। राज्य नोडल अधिकारी आरती बलोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन 2025 के अंतर्गत विभाग ने इस नवाचारी योजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। केंद्र सरकार के निर्भया फंड से इस योजना को वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह योजना महिला और किशोरियों को सुरक्षा का अहसास कराने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाएगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता व्यापार मंडल द्वारा कार रोड में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पूरी होने पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता हल्द्वानी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुशी जाहिर की