एक ही जमीन 25 लोगों को बेचकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी, क्षेत्र में मचा हड़कंप

Fraud of more than Rs 1.5 crore by selling the same land to 25 people, panic in the area

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,हल्द्वानी।उत्तराखंड में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हल्द्वानी (Haldwani Land Fraud) से जमीन खरीद में गजब की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने एक ही जमीन को 25 लोगों को बेचकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच हुआ है. वहीं धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग गुरुवार को भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा के साथ डीआईजी कुमाऊं डॉ योगेंद्र सिंह रावत के पास पहुंचे और उन्हें खुद के साथ घटित पूरी व्यथा सुनाई. उन्होंने पीड़ितों को दोषी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : बरात लेकर गांव जा रहा मैक्स वाहन के खाई में गिरने से दो बरातियों की मौत, मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

 

मिली जानकारी के मुताबिक, जमीन की खरीद-फरोख्त में गजब की धोखाधड़ी हुई है. यहां भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ओखलकांडा में रहने वाले 25 लोगों के साथ करीब डेढ़ करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ है. भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि आरोपी का नाम दीपांशु बेलवाल है. उसने 25 लोगों को एक ही जमीन बेच दी है.

रजिस्ट्री के बाद हुआ खुलासा

जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद जब लोगों ने दाखिल खारिज करवानी चाही, तो जमीन बेचने वाले व्यक्ति के पास उस जमीन का रकबा ही नहीं था. जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि दीपांशु बेलवाल ने एक ही जमीन को अलग-अलग लोगों को बेचा है. इस तरह लोगों को उनके साथ ठगी का पता चला. आरोपी सभी लोगों से 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है. पीड़ितों ने भीमताल पहुंचकर विधायक राम सिंह कैड़ा से मुलाकात की. विधायक उन्हें डीआईजी कुमाऊं डॉ योगेंद्र सिंह रावत के पास लेकर आए, जहां पीड़ितों ने डीआईजी को उनके साथ जमीन खरीद-फरोख्त में हुई ठगी की व्यथा सुनाई.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 11वीं की छात्रा के साथ रेप, अब पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

डीआईजी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

भीमताल विधायक ने डीआईजी से मुलाकात कर उनसे पीड़ितों के पैसे वापस दिलाने और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस मामले में डीआईजी डॉ रावत ने कहा कि पीड़ितों की शिकायत के आधार पर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, अमल में लाई जाएगी. लोगों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा और जरूरत पड़ेगी, तो उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : सूबे में सरकार ने घोषित किए 13 संस्कृत गांव, गांवों में गूंजेगी वेद, पुराणों और उपनिषदों की ऋचाएं