आज से बरेली व रामपुर रोड के 16 स्टोन क्रेशर में नहीं होगी उपखनिज की खरीद

खबर शेयर करें -


लालकुआं: खनन विभाग के शासनादेश के अनुरूप उपखजिन खरीदने का लक्ष्य पूरा होने पर बरेली और रामपुर रोड के 16 स्टोन क्रशरों ने शनिवार से उपखनिज की खरीद खरीद बंद करने का निर्णय लिया है। क्रशर स्वामियों ने वन निगम व खनन विभाग को मामले की लिखित सूचना दे दी है। जिसके बाद गौला नदी में चलने वाले वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया है।
खनन निदेशालय देहरादून द्वारा गत जनवरी माह में शासनादेश जारी कर नैनीताल जनपद में हल्द्वानी व लालकुआं में स्थित स्टोन क्रशरों को वर्ष भर में गौला नदी से उपखनिज खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें निर्धारित लक्ष्य से अधिक उपखनिज खरीदने पर उसे अवैध खनन मानते हुए कार्यवाही का प्रावधान रखा गया है। साथ ही तय लक्ष्य से अधिक उपखनिज खरीद प्रमाणित होने पर क्रशर का ई पोर्टल बंद करने की चेतावनी दी गई है। इधर खनन विभाग द्वारा जारी लक्ष्य के पूरा होने पर गत बुधवार से बरेली रोड़ के छह स्टोन क्रशरों ने उपखनिज खरीद बंद कर दिया था। इधर शनिवार आज से बरेली व रामपुर रोड के 16 स्टोन क्रशरों ने उपखनिज बंद करने का निर्णय लिया है। क्रशर स्वामियों ने गौला नदी से उपखनिज ढोने वाले वाहन स्वामियों से उनके क्रशरों की रॉयल्टी नही काटने की अपील की है। क्रशर स्वामी सुनील तलवार ने कहा कि 2020 की नीति के अनुरूप क्रशर में भंडारण की अनुमति तीन मीटर से पांच मीटर उचाई थी। लेकिन नई खनन नीति में खनन विभाग ने ज्यादा क्षमता वाले क्रशर को कम व कम क्षमता वाले क्रशर को अधिक उपखनिज खरीद का लक्ष्य दे दिया गया है। जिससे काफी दिक्कतें हो रही है। कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल का कहना है कि विभाग द्वारा इस बार क्रशरों को उपखनिज खरीद का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य पूरा होने पर क्रशरों की खरीद बंद की गई है।