कालाढूंगी- बाजपुर रोड में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

खबर शेयर करें -

नैनीताल, उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार सड़क हादसों में लोग  अपनी जान गवा रहे हैं। नैनीताल जिले में एक बार फिर सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। नैनीताल जिले के कालाढूंगी- बाजपुर रोड में मोटेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाले रास्ते के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  भीड़भाड़ में पलक झपकते ही लोगो की जेब पर हाथ साफ करने वाले शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,300 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस ने खोला राज

जानकारी के अनुसार, कालाढूंगी- बाजपुर रोड में मोटेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाले रास्ते के पास एक ट्रक ने बाइक सवार इंदर सिंह (32) पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी बैरिया दौलत थाना केलाखेडा ऊधमसिंह नगर और ललित सिंह (40) पुत्र बलवीर सिह निवासी ग्राम ढेला थाना रामनगर जिला नैनीताल को टक्कर मारी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: एसएसपी ने किया पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, 31 इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर का तबादला

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक कृष्णा गिरी और पुलिस टीम ने दोनों घायलों को 108 की मदद से सीएचसी कालाढूंगी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम मौके से दोनों वाहनों को थाने लेकर गए।