राजू अनेजा, काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी रामनगर रोड पर जिंदल कोठी के सामने स्थित कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल के कार्यालय में आयोजित युवा सम्मेलन में युवाओं का सैलाब उमड़ा नजर आया। भारी संख्या में विभिन्न दलों से नाता तोड़कर आए युवाओं ने संदीप सहगल में आस्था जताते हुए कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया। मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ जनों ने पार्टी ज्वाइन करने वाले युवाओं का भव्य स्वागत करते हुए कहा कि इनके आगमन से कांग्रेस को और मजबूती मिली है। छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हरदेव सिंह हैरी एवं जितेन्द्र सिंह जीतू के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव कार्यालय पहुंचे युवाओं ने कहा कि संदीप सहगल सच्चे और ईमानदार व्यक्ति हैं यदि वे काशीपुर के मेयर चुने जाते हैं तो काशीपुर नगर निगम के सभी 40 वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य होंगे और नगर निगम क्षेत्र में रोजगार की दिशा में भी तेजी आएगी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी एडवोकेट, एनसी बाबा, विमल गुड़िया, अरुण चौहान, मुक्ता सिंह, इंदु मान,….आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संदीप सहगल एक सशक्त मेयर प्रत्याशी साबित हो रहे हैं। उनके चुनाव मैदान में जमने से विरोधी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के पांव चुनावी रण में उखड़ने लगे हैं। वहीं, संदीप सहगल ने फिर दोहराया कि चुनाव में विजयश्री प्राप्त करने के उपरांत पार्टी के वरिष्ठ जनों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक का सम्मान करते हुए काशीपुर का विकास एवं सौंदर्यीकरण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। संदीप सहगल ने अपना चुनावी विजन भी इस दौरान पार्टी में शामिल हुए युवाओं के सामने प्रस्तुत किया, जिसकी सबने सराहना करते हुए संदीप सहगल को हर समय हर संभव सहयोग और समर्थन देने को आश्वस्त किया। संदीप सहगल ने भाजपा मेयर प्रत्याशी पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा मेयर प्रत्याशी क्षेत्रभर में सनातनी का राग अलापते फिर रहे हैं। संदीप सहगल ने कहा कि वे रील के, जबकि मैं रियल सनातनी हूं। हर तरह से आजमा लें। मुझे वेद पुराण का ज्ञान है। हर श्लोक याद है। मैं प्रतिदिन नियमित रूप से मंदिर जाता हूं। पूजा-अर्चना करता हूं। मैं कोई दिखावा नहीं करता। लेकिन भाजपा प्रत्याशी के हाथ पर बंधा कलावा बताता है कि वे नये-नये हिंदू हैं। यदि ऐसा नहीं है तो सनातनी को लेकर वे जब चाहें, जहां चाहें मुकाबला कर सकते हैं। युवा सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद और संदीप सहगल जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से कार्यालय गूंज उठा। सभी ने काशीपुर के विकास के लिए संदीप सहगल को मजबूत करने का संकल्प लिया।युवा सम्मेलन में……..आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
ताजा खबर
- नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय रूप से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े सुरेंद्र कुमार लोटनी सहित सात सभासदो को उप जिला अधिकारी तुषार सैनी ने पद और गोपीनीयता की शपथ दिलाई
- नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर
- उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी
- उत्तराखंड : आपस में चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब जंगल में अधेड़ प्रेमी युगल का शव मिलने से मची सनसनी
- हल्द्वानी : 17 साल की किशोरी घर से स्कूल ड्रेस पहनकर निकली हुई लापता, छात्रा की तलाश शुरू
- 7 फरवरी 2025 : ग्रहों की स्थिति का प्रभाव सभी 12 राशियों पर, जानिए मेष से मीन तक आज का राशिफल
- उत्तराखंड : बड़े जुए के अड्डे का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने छापेमारी करते हुए 11 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
- डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर के मुकदमो में वांटेड चल रहे शातिर अपराधी फुरकान को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
- मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के छात्र-छात्राओं को परोसा जा रहा था बासी और एक्सपाइरी डेट का खाना , बिना फूड लाइसेंस के चल रहे मेडिकल कॉलेज के मेस का हाल देख दंग रह गए प्राचार्य
- शपथ से पहले ही अपना वादा पूरा करते हुए मेयर दीपक बाली ने जीता जनता का दिल,बोर्ड की पहली बैठक में ही दाखिल-खारिज शुल्क हो जाएगा समाप्त