किच्छा कोतवाली क्षेत्र में गौतस्करी कर रहे बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

खबर शेयर करें -

किच्छा कोतवाली के कलकत्ता चौकी क्षेत्र में गौतस्करी कर रहे एक बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. आरोपी को किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है. आरोपी के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड में हत्या, गौतस्करी और पशु चोरी करने के कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी से पूछताछ जारी है.

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में गौ तस्करी कर रहे तस्कर के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर के पैर में गोली लगी है. घायल तस्कर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती किया गया है. सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक आज सुबह किच्छा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुरैशी मोहल्ले में एक व्यक्ति गौतस्करी का कार्य कर रहा है. जिस पर टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति बाइक में एक कट्टा बांधे जा रहा था.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : सूबे में सरकार ने घोषित किए 13 संस्कृत गांव, गांवों में गूंजेगी वेद, पुराणों और उपनिषदों की ऋचाएं

टीम को संदिग्ध लगने पर उसका पीछा किया गया तो आरोपी बाइक लेकर कलकत्ता चौकी क्षेत्र की ओर मूड गया. जहां पर टीम को सूचना दी गई तो टीम चेकिंग अभियान में जुट गई. तभी आरोपी सामने चेकिंग को देख बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. जिसका पीछा टीम द्वारा किया गया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को किच्छा सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तस्लीम कुरैशी बताया है. आरोपी के खिलाफ हत्या, गौतस्करी, पशु चोरी के कई मुकदमे यूपी और उत्तराखंड में दर्ज है. आरोपी से टीम पूछताछ कर रही है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  आज सीएम धामी के निर्देश पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, गुरु रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में स्वच्छता कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें