केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में फैकल्टी के 6000 से अधिक रिक्त पद भरने के लिए आदेश जारी
केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग की बैगलॉग वैकेंसी भरने के लिए उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे की ओर से आदेश जारी किया गया है.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार की ओर से एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में एससी, एसटी और ओबीसी के सभी बैकलॉग पोस्ट एक साल के भीतर भरे जाएंगे. इस संबंध में उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे की ओर से उच्च शिक्षण संस्थानों को पत्र लिखा गया है. इसमें कहा गया है कि फैकल्टी के रिक्त पदों को मिशन मोड में भरा जाना चाहिए. इसकी शुरुआत पांच सितंबर 2021 से करने को कहा गया है. जबकि भर्ती प्रक्रिया संपन्न करने की अतिम तिथि 4 सितंबर 2022 तय की गई है. खरे ने अपने पत्र में एससी, एसटी, ओबसी और इडब्लूएस वर्ग के रिक्त पदों को भरने पर विशेष ध्यान देने को कहा है.
उच्च शिक्षा सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, बैकलॉग क्लीयर करने के लिए फैसला लिया गया है कि सभी केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थान इन रिक्तियों को पांच सितंबर 2021 से चार सितंबर 2022 तक एक वर्ष के भीतर मिशन मोड में भरें और इसके बाद रिपोर्ट दें.
हाल ही में संपन्न हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्रालय ने बताया था कि केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में फैकल्टी के करीब आधे (47.7%) पद खाली हैं. इसमें ओबीसी के लिए आरक्षित 8,617 पदों में से 4,821 पद रिक्त हैं. जबकि एससी के लिए आरक्षित 6,356 पदों में से 2,608 रिक्त हैं.
हर महीने देनी होगी प्रगति की रिपोर्ट
भर्ती की प्रगति की निगरानी के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षण संस्थानों से प्रति वर्ष तैयार होने वाली रिपोर्ट में बैकलॉग रिक्तियां भरने की स्थिति जानकारी देने वाला अलग चैप्टर शामिल करने को कहा है. यह टैबुलर फॉर्मेट में होगा. इसके साथ यह भी कहा है कि बैकलॉग पदों को भरने के मुद्दे को सभी वित्तीय कमेटी की मीटिंग, बोर्ड्स ऑफ मैनेजमेंट या बोर्ड ऑफ गर्वनर्स की मीटिंग में शामिल किया जाना चाहिए. शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को प्रति माह उच्च शिक्षा सचि को प्रगति की रिपोर्ट देनी होगी.












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें