खेल महाकुंभ जूडो प्रतियोगिता में चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिन्दुखत्ता ने लहराया परचम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : खेल महाकुंभ जनपद स्तरीय जूडो प्रतियोगिता u(14) बालक/बालिका वर्ग का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में किया गया l
जिसमें अनेकों विकास खंड से आए 100 खिलाड़ियों ने जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया l

जिसमें चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिन्दुखत्ता, लालकुआं  के खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। क्षेत्र का नाम रोशन करने में जिन बच्चों ने भागीदारी की उनमें से प्रमुख हैं:

अण्डर (14) जूडो (बालिका वर्ग) पदक विजेता।
👉 स्वर्ण पदक-36 kg ( अर्चना चौहान)

👉 रजत पदक -36 kg
( आरुषि पांडे)

👉 स्वर्ण पदक-40 किग्रा भार वर्ग (खुशी जोशी )

👉 स्वर्ण पदक -44किग्रा भार वर्ग ( भावना जोशी )

👉रजत पदक-44 kg
( सुहाना)


👉स्वर्ण पदक- -48 kg
( मानसी )

अण्डर (14) जूडो (बालक वर्ग) पदक विजेता।

👉 रजत पदक – 44 किग्रा0 भार वर्ग ( अजय शर्मा )

👉 स्वर्ण पदक -50 किग्रा0 भार वर्ग ( अमन कुमार )

सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या नंदिता चटर्जी व एम.डी. सुनीता शर्मा पांडे और कोच श्री दिनेश कुमार सहित अन्य अध्यापकों ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी l